बिहार के समस्तीपुर में पुल पर बीचोबीच एक ट्रेन फंस गई. दरअसल, ट्रेन में प्रेशर लीकेज की वजह से ऐसा हुआ था. ट्रेन बीच पुल पर रुकी तो हजारों यात्री घबरा गए. इस पर लोको पायलट और सहायक लोको पायलट ने साहस दिखाया और ट्रेन के नीचे रेंगते हुए लीकेज वाली जगह तक पहुंचे औरबिहार के समस्तीपुर में प्रेशर लीकेज की वजह से ट्रेन बीच पुल (bridge) पर रुक गई. इसके बाद लोको पायलट (Loco Pilot) ने जान जोखिम में डालकर समस्या सुलझाई. लोको पायलट ने ट्रेन के नीचे पुल पर रेंगकर इंजन के प्रेशर लीकेज को ठीक किया, तब कहीं ट्रेन आगे बढ़ी. इस मामले का वीडियो सामने आया है. डीआरएम ने दोनों चालकों को पुरस्कार देने की घोषणा की