डिंडौरी जिले में तेजबारिश के बीच झोपड़ी पर गिरी बिजली, मां और दो बच्चों की मौतमध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले के चौरादादर गांव में शुक्रवार को बारिश हो रही थी। इसी दौरान तेज गड़गड़ाहट के साथ एक झोपड़ी पर बिजली गिर गई। घटना में घर के अंदर मौजूद एक महिला और उसके बेटा-बेटी बुरी तरह से झुलस गए और उनकी मौत हो गई। हादसे के वक्त पति वहां मौजूद नहीं था।बेटे के डूबने की खबर मिलते ही ग्वालियर से आए माता-पिता सहित करीब 20 स्वजन व रिश्तेदार शाम को पार्थ की यादें साथ लेकर लौट गए। शव मिलने पर मांधाता पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।”