: 60 घंटे बाद मिला नर्मदा नदी में डूबे छात्र का शव, पैर फिसलने से हुआ था हादसाइंदौर के एसजीएसआइटीएस का छात्र पार्थ अग्रवाल ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी में डूब गया था। इसके बाद उसकी तलाशी के लिए सघन अभियान चलाया गया था। शव मिलने के बाद छात्र का ओंकारेश्वर में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। जानकारी के अनुसार छात्र करीब 250 फीट गहराई में डूबा था।ओंकारेश्वर के चक्रतीर्थ घाट पर रविवार को नर्मदा में डूबे एसजीएसआइटीएस इंदौर के छात्र पार्थ अग्रवाल का शव बुधवार दोपहर मिल गया है। पानी में शव करीब 60 घंटे रहने और मछलियों द्वारा खाने से क्षत-विक्षत हो जाने से ओंकारेश्वर में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया।