सिवनी, मध्यप्रदेश – सिवनी जिले में हाल ही में गरबा की आयोजन को लेकर सर्व हिंदू समाज द्वारा चलाए जा रहे विरोध के बीच एक नया विवाद खड़ा हो गया । नरेंद्र ठाकुर ( गुड्डू कांडेक्टर ) ये पहले से ही मुस्लिम समर्थक व्यक्ति है
और बस कंडेक्टर है अपने आप को बड़ा बताने के लिए इस व्यक्ति द्वारा वक्तव्य बोला गया है आप सभी को ज्ञात हो बिगत कुछ दिनों से सर्व हिंदू समाज द्वारा गरबे का विरोध किया जा रहा था विरोध धर्म के नाम पर माता जी के नाम पर जो धंदा किया जाता है उसे बंद करने का था जिस को लैकर धर्म प्रमियों और हिंदू समाज के लोगो द्वारा मोहिं उठाई गई जिस में सभी हिंदू वादी संगठन ने ये मोहिं छेड़ी थी परंतु आज इस कंडेक्टर ने मंच में आकर आवेश में सर्व समाज एवं हिंदू संगठनों के खिलाफ बोला है जिस से सभी धर्म प्रमियों को ठेश पहोंची और लोगो को आपस मे लडब्बाने का प्रयास कर रहा है बोल रहा है कि कोई बड़ी बात नही है जबाब देना और ये सब उस जगहे बताया जा रहा है जिस इवेंट को रोकने के लिए समस्त धर्म प्रेमी और हिंदू समाज लगा था और और उस इवेंट में जाकर सर्व हिंदू समाज की मांगों को नकारना और हिंदू वादी लोगो के विरुद्ध बात करना बो भी उस जगह जहाँ अश्लीलता होती है और फूहड़ता होती है धर्म के नाम पर धंधा होता है क्यो की हिंदू समाज ने विरोध किया आरंभ हो या अन्य कोई ईवेंट इनके आचरण में सुधार आया अन्यथा इनकी मनमानी क्या थी सबको पता है लेकिन सुनो ये आदमी वहा चंद नाचने वालो के बीच जाकर हिन्दू धर्म के लिये दिन रात एक करदेने वाले लोगो को क्या बोल रहा है ये हिंदू विरोधी है ।