महिला का इकलौता बेटा बचपन में गुम हो गया था. महिला अपने गुमशुदा बच्चे की बांट जोहते-जोहते बूढ़ी हो गई. फिर 27 साल बाद एक दिन उसके दरवाजे पर एक बाबा ने दस्तक दी. उस बाबा ने दावा किया कि वही उसका बेटा है, जो बचपन में खो गया था. यह सुनकर बुर्जुग महिला की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. जानें फिर क्या हुआ…