Cyber Fraud New Trend: भागलपुर से साइबर ठगी का नया ट्रेंड सामने आया है. इसमें बैंक अकउंट ही बेच दिया जाता था. पुलिस ने इस साइबर ठगी गैग के 10 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कया. सूरज नामक युवक छोटू के कहने पर जरूरतमंदों से बैंक अकांउट खुलवाकर बेचता था. वहीं छोटू लड़कियों से फोन के जरिए ठगी करवाता था. पुलिस इस गैंग को खंगालने में जुटी है.