यह पति दोस्तों संग पत्नी को ‘ट्रूथ एंड डेयर’ नामक गेम खेलने के लिए मजबूर करता था. दोनों की पांच साल पहले लव मैरिज हुई थी. वो बीते आठ साल से एक दूसरे को जानते हैं. पत्नी हिन्दी सिनेमा में VFX आर्टिस्ट है. गुजरात पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली है.