कोतवाली पुलिस ने शहर के दो स्थानों में गुरुवार रात दबिश देकर सट्टा लिखने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 5480 रुपए और सट्टा पट्टी जब्त की है। कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने आज सुबह जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहर के अलग-अलग स्थानों में सट्टा खिलाया जा रहा है। जिसके बाद थाना स्तर पर टीम गठित कर दबिश दी गई। ददूधर्म शाला के सामने अंडे की दुकान के पास और अमन होटल के पीछे मेन रोड पर दो व्यक्ति अंको पर लोगों के रुपयों का दाव पेंच लगाकर सट्टा पट्टी लिख रहे थे। जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के नाम रमेश पिता बाबूलाल परते निवासी अम्बेडकर वार्ड सिवनी, ओमकार पिता हरिप्रसाद कोष्टा निवासी आजाद वार्ड सिवनी है।जिन पर सट्टा एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। इनके पास से 5480 रुपए, सट्टा पट्टी और डॉट पेन बरामद किया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली सतीश तिवारी, प्रधान आरक्षक रामावतार डेहरिया, मुकेश विश्वकर्मा, आरक्षक नितेश, अमित, प्रतीक, महिला आरक्षक नीतू और आरक्षक चालक इरफान शामिल रहे।