एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Asia’s Richest Mukesh Ambani) के घर फिर शहनाई बजने वाली है. उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट (Anant Ambani- Radhika Merchant Wedding) के साथ होने जा रही है. इस महाजश्न की शुरुआत बुधवार 3 जुलाई को मामेरू इवेंट के साथ हो चुकी है. अंबानी फैमिली में होने वाला शादी का फंक्शन सुर्खियों में रहता है, फिर चाहे इसमें होने वाले खर्च के चलते, या फिर शादी के कार्ड की वजह से. अनंत की शादी में भी मुकेश अंबानी जमकर खर्च कर रहे हैं 12 जुलाई को होगी अनंत-राधिका की शादीअंबानी फैमिली में जश्न शुरू हो गया है और 12 जुलाई को मुंबई में आयोजित समारोह में अनंत अंबानी, राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे. इस शादी का कार्ड बांटा जा चुका है. ईशा अंबानी या आकाश अंबानी की तरह ही Anant Ambani की शादी का कार्ड भी खास है और इसका लुक व कीमत सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. Anant-Radhika Wedding Card में कई खासियतें हैं, जो इसे बेहद खास बनाती हैं. इस शादी कार्ड को एक मंदिर की शेप में बनाया गया है, जिसमें सोने-चांदी की छोटी मूर्तियां भी हैं.