हाथरस की घटना में बदायूं जिले की धर्मवती (44) की जान अपना मोबाइल उठाने के चक्कर में जान चली गई। भगदड़ के दौरान उनके हाथ से मोबाइल फोन छूटकर जमीन पर गिर गया था। जिसे उठाने के लिए वह झुकीं तो उनके ऊपर से सैकड़ों लोग गुजर गए। इससे वह दोबारा नहीं उठ सकीं। बदायूं के इस्लामनगर क्षेत्र से भोले बाबा के सत्संग में हाथरस गईं धर्मवती (44) की मौत हो गई। वह सत्संग स्थल से बाहर निकलकर आ रही थीं। तभी भगदड़ मच गई। उनके हाथ से मोबाइल फोन छूटकर गिर गया। जैसे ही वह अपना मोबाइल उठाने के लिए झुकी कि सैकड़ों लोग उनके ऊपर से निकल गए। किसी ने उनके सीने पर पैर रखा तो किसी ने उनके पेट पर। भीड़ उन्हें कुचलती रही, जिससे उनकी जान ही चली गई। जब उनके साथ आए लोगों ने उन्हें देखा तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।