बिहार में फिर एक पत्रकारकी हत्या, शरीर और गर्दन पर चाकू से किये कई वारBihar : मंगलवार की देर रात पत्रकार अपने घर कीओर लौट रहे थे, तभी अचानक अज्ञात अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और उन पर चाकु से हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पत्रकार शिवशंकर झा को घटनास्थल से उठाकर एसकेएमसीएच पहुंचाया।
घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि मंगलवारकी देर रात शिवशंकर झा अपने घर की ओर लौट रहे थे,तभी अचानक अज्ञात अपराधियों ने उन्हें घेर लिया औरउन पर चाकु से हमला कर दिया। इससे पहले कि वहसंभलते, तबतक अपराधियों ने उन्हें गंभीर रूप सेघायल कर दिया। घटना को देखकर स्थानीय लोगों नेइसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। घटना की सूचनामिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पत्रकारशिवशंकर झा को घटनास्थल से उठाकर एसकेएमसीएचपहुंचाया, जहां डाक्टरों की टीम ने उन्हें मृत घोषित करदिया। फिर पुलिस ने घटना की सूचना उनके घरवालों को दी। जानकारी मिलने पर उनके घरवाले भीअस्पताल पहुंचे, जिसके बाद पूरा अस्पतालपरिसर परिजनों की चीख पुकार से गूंजने लगा। वहीघटना को लेकर पत्रकार में आक्रोश व्याप्त है
बिहार में पत्रकार की हत्या, चाकू से किया गया बर्बर हमला; घायल होकर मृत घोषित”
Leave a comment
Leave a comment