कर्नाटक के बेलगाम से सोमवार को दंपती अपनी दो वर्ष की बेटी आयजा के साथ ताजमहल देखने आए थे। ताजमहल घूमने के दौरान बच्ची अपने माता-पिता से अलग हो गई थी। ऐसे में बच्ची रोने लगी। रोते-रोते उसकी तबीयत बिगड़ गई। वो बेहोश हो गई। उसके शरीर में हलचल होना भी बंद हो गया। सीआईएसएफ जवानों ने उसे ताज पूर्वी गेट स्थित डिस्पेंसरी भेजा।
ताजमहल में डॉक्टर की सूझबूझ से बची बच्ची की जान, रोते-रोते बेहोश होने पर थमी धड़कनें, इस तरह लौटी जिंदगी
ताजमहल घूमने आए पर्यटक की बेटी स्वजन से बिछड़ गई। बच्ची रो रही थी और कुछ बता नहीं पा रही थी। रोते समय उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई और वो बेहोश हो गई। इसके बाद तत्काल उसे डिस्पेंसरी में भेजा गया। जहां डॉक्टर से सीपीआर दिया। जब डिस्पेंसरी में बच्ची पहुंची तो उसकी धड़कनें बंद हो चुकी थी।’
ताजमहल घूमते समय बच्ची की जान बचाई, डॉक्टरों ने की सफल उपचार
Leave a comment
Leave a comment