जल के लिए अन्न छोड़े बैठीं आतिशी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती
हिस्सा छोड़े जाने के लिए अनशन पर बैठीं आतिशी की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें मंगलवार तड़के अस्पताल ले जाया गया। लगातार स्वास्थ्य गिर रहा था।
दिल्लीवालों के लिए हरियाणा से पानी का
सही हिस्सा मांगने के लिए अनशन पर बैठीं जलमंत्री आतिशी की तबीयत बिगड़ गई है उन्हें मंगलवार तड़के अस्पताल पहुंचाया गया। पिछले पांच दिनों से आप नेता अनशन कर रही हैं। अनशन के चौथे दिन सोमवार को उनके स्वास्थ्य में काफी गिरावट आने के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी थी।
: एएनआई से बात करते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘उनका ब्लड शुगर लेवल रात से ही गिर रहा था। जब हमने उनका ब्लड सैंपल लिया तो उनका शुगर लेवल 46 निकला। जब हमने पोर्टेबल मशीन से उनका शुगर लेवल चेक किया तो उनका शुगर लेवल 36 निकला… डॉक्टर उनके शरीर के अहम अंगों की जांच कर रहे हैं और उसके बाद ही वे कोई सजेशन देंगे।’