चौरई सिवनी सेक्शन में सोमवार को बड़ा हादसा टल गया। दरअसल चौरई से सिवनी की तरफ जा रही मालगाड़ी के डिब्बे दो भागों में अलग हो गए। जबकि चौरई में पातालकोट एक्सप्रेस खड़ी थी। अगर मालगाड़ी की बोगियां पीछे जाती तो वो पातालकोट एक्सप्रेस से टकरा सकती थी। यह लापरवाही सामने आने के बाद रेलवे विभाग के बड़े अधिकारी जांच की बात कह रहे हैं।
चौरई से सिवनी की ओर जा रही एक मालगाड़ी के डिब्बे दो हिस्सों में अलग हो गए, जबकि चौरई में पातालकोट एक्सप्रेस खड़ी थी। अगर मालगाड़ी के बोगियां पीछे की ओर जातीं, तो वे पातालकोट एक्सप्रेस से टकरा सकती थीं। घटना दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल के अंतर्गत चौरई सिवनी सेक्शन की है।
: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के अंतर्गत