वर्षा से कच्चामकान गिरा, मलबा में दबने से युवती की मौत लोगों ने नगर पालिका अधिकारी व विद्युत वितरणकेंद्र शहर के अधिकारी-कर्मचारियों को भी कई बार अवगत कराया था, क्योंकि पेड़ के निचले तने वाले हिस्से के पास से वह खोखला हो गया था। पेड़ के गिरने की संभावना काफी समय से बनी हुई थी। वनविभाग के कर्मचारियों-अधिकारियों समेत प्रतिनिधियों को भी अवगत करा दिया था लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया गया।देर रात हुई तेजवर्षा के कारण संजय कालोनी स्थित एक कच्चा मकान अचानक भर भरा कर गिर गया। घर में युवती रफीक खान की पुत्री सायरा बानो की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर जांच में लिया है।