सिवनी के कांठ में गोहत्या मामले की जांच में इस जघन्य घटना के पीछे के मास्टरमाइंड के बारे में चौंकाने वाले विवरण सामने आए हैं। वाहिद खान ने अपने साथियों शादाब खान, संतोष कवरेती और रामदास उइके के साथ मिलकर इस जघन्य कृत्य को अंजाम देने के लिए गायें उपलब्ध कराकर अवैध गतिविधि को अंजाम दिया। अधिकारियों ने अपराध में शामिल मुख्य आरोपियों वाहिद खान, शादाब खान, संतोष कवरेती और रामदास उइके को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी फरार संदिग्धों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं, जिन पर इनाम घोषित किया गया है। सख्त कार्रवाई की गई है, कुछ आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने आरोपी व्यक्तियों से जुड़ा एक वाहन भी जब्त किया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के निर्देशानुसार सिवनी जिले कलेक्टर एवं एसपी सिवनी का तबादला करवा दिया गया है, सक निगाह में सिवनी पुलिस को भी रखा गया है, क्योंकि बिना प्रशासन की मदद के इतना बड़ा कृत अपराधियों द्वारा नहीं किया जा सकता यदि गो तस्करी हो रही थी तो इसकी कहीं ना कहीं पुलिस को भी जानकारी रही होगी । मामले पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एडिशनल डीजी पवन श्रीवास्तव और उनकी टीम को उक्त घटना के लिए एडिशनल डिग्री और जांच दल सिवनी पहुंचाए गए हैं ।
सिवनी में घटित मृत गौवंश की घटना में 05 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, 03 आरोपियों को NSA में बंद किया गया है, एवं दो आरोपियों के खिलाफ NSA कार्रवाई की जा रही है। छः फरार आरोपियों के विरुद्ध दस दस हज़ार के ईनाम की उद्घोषणा की गई है।
दिनांक 19.06.2024 को थाना धूमा में ग्राम गरघटिया चिन्टा नाला जामुन झिर के पास के जंगल में गाँवश के 20 नग मृत पाये जाने की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस स्टाफ द्वारा पहुँचकर वैधानिक कार्यवाही की गई साथ ही पशु चिकित्सक द्वारा मौके पर ही मृत गौवश का पी०एम० किया जाकर मृत गौवंश का अन्तिम संस्कार किया गया। जिस पर थाना धूमा में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अप०क0 214/2024 धारा 4.9 म०प्र० गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004, एवं11 (1) (1) पशुओं के प्रति कुरता का निवारण अधिनियम 1960 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, दौरान विवेचना प्रकरण में धारा 153ए भादवि० का इजाफा किया गया।
दिनांक 19.06.2024 को चौकी सुनवारा थाना धनौरा में ग्राम पिण्डरई बैनगंगा नदी के कुरकु घाट में 22 मृत गाँवंश पाये जाने की सूचना पर मौके पर पुलिस स्टाफ द्वारा पहुंचकर वैधानिक कार्यवाही की गई साथ ही पशु चिकित्सक द्वारा मौके पर ही पी० एम० किया जाकर मृत गौवंश का अन्तिम संस्कार किया गया। जिस पर थाना धनौरा में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अप०कं0 211/2024 धारा 4.9 गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम एवं 11(1)(1) पशुओं के प्रति कुरता का निवारण अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. दौरान विवेचना प्रकरण में धारा 153ए भादवि0 का इजाफा किया गया।
दिनांक 19.06.2024 को चौकी पलारी में बैनगंगा नदी देवघाट में कुछ गाँवशं मृत अवस्था में पड़े होने की सूचना पर मौके पर पुलिस स्टाफ द्वारा पहुँचकर मृत 07 गौवंश पाये जाने से पशु चिकित्सक द्वारा मौके पर ही पी०एम० किया जाकर मृत गौवंश का अन्तिम संस्कार किया गया। जिस पर थाना केवलारी में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप०क० 271/2024 धारा 429 भा०द०सं०, 4,9 म०प्र० गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004, एवं 11(1)(1) पशुओं के प्रति कुरता का निवारण अधिनियम 1960 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, दौरान विवेचना प्रकरण में धारा 153ए भादवि० का इजाफा किया गया।
दिनांक 21.06.2024 को थाना धनौरा ग्राम कडवे थावरी के पास भसूड़ा नाले की झोड़ी में
कुछ गौवंश के शव पड़े होने की सूचना पर मौके पर पुलिस स्टाफ पहुँचा नौके पर 08 नग गौवंश मृत पड़े
थे मोके पर ही पशु चिकित्सक अधिकारी द्वारा मृत गौवंश के शव का पी०एम० किया गया। अज्ञात आरोपियों
के विरूद्ध थाना धनौरा में दिनांक 21.06.2024 को अपराध क0 216/2024 धारा म०प्र० 4,9 गौवंश वधप्रतिषेध अधिनियम एवं 11(1) (1) पशुओं के प्रति कुरता का निवारण अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना प्रकरण में धारा 153ए भादवि० का इजाफा किया गया। फरार आरोपियों की तलाश पतारसी जारी है।
जिला सिवनी में गौवंश की घटनाओ का मास्टर मांइड वाहिद खान पिता वाजिद खान उम्र 28 वर्ष नि० ग्यारी चौकी पलारी थाना केवलारी जिला सिवनी का है जिसने नागपुर निवासी आरोपी ईसरार अंसारी से घटना के पूर्व 30000/- रूपये गौवंश खरीदने हेतु पलारी में लिया था। जिस पर आरोपी वाहिद ने अपने साथियों शादाब खान, संतोष कवरेती, रामदास उइके के साथ मिलकर गौवंश उपलब्ध कराया एवं घटना को अन्जाम दिया था।
उपरोक्त समस्त प्रकरणों में आरोपी 1 वाहिद खान पिता मजिद खान उम्र 27 वर्ष नि० ग्वारी चौकी पलारी थाना केवलारी जिला सिवनी 2-शादाब खान पिता इसराईल खान उम्र 27 वर्ष नि० ग्गरी चौकी पलारी थाना केवलारी जिला सिवनी 3-संतोष कवरेती पिता बृजलाल कवरेती उम्र 40 वर्ष नि० गरघटिया थाना धूमा, 4-रामदास पिता महेन्द्र उर्फ कारू उइके उम्र 30 वर्ष नि० ग्राम पुतर्रा थाना धूमा जिला सिवनी 5- इरफान मोहम्मद पिता फैज मोहम्मद उम्र 58 वर्ष निवासी खैरी चौकी पलारी थाना केवलारी जिला सिवनी, को गिरफ्तार किया गया ।
विवेचना के दौरान यह प्रकाश में आया कि अब्दुल मजीज निवासी कामठी तवेरा गाडी से दिनांक 17.06.2024 को इसरार अहमद के आदेश पर 1 वसिउल्ला अब्दुल लतीफ अन्सारी नि० मौमिनपुरा नागपुर, 2- मोहम्म्द वकील अहमद पिता वली अहमद नि० मौमिनपुरा नागपुर, 3 मोईनुद्धीन पिता मोहम्मद इसराईल नि० मौमिनपुरा नागपुर, 4- कलंदर अन्सारी पिता मन्जूर अन्सारी नि० मौमिनपुरा नागपुर, 5- मुईन अन्सारी नि० मौमिनपुरा नागपुर को लेकर आया था। इनका पता लगा दबिश दी गई आरोपी फरार है। प्रत्येक फरार आरोपियों पर 10000-10000/- रू० का ईनाम पुलिस अधीक्षक द्वारा घोषित किया गया शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा। 03 आरोपी वाहिद खान, शादाब खान, इरफान खान का एन०एस०ए० किया गया। संतोष एव रामदास के खिलाफ एन०एस०ए० की कार्यवाही पृथक से की जा रही है। आरोपियों से एक गाड़ी शिफ्ट डिजयार कं० एमपी 09 सीएफ 3827 जप्त की गई है।
नागपुर से जुड़ें आरोपियों के तार
प्राप्त जानकारी अनुसर नागपुर से जुड़े सभी अरोपी अभी फरार चल रहे हैं, पुलिस की छानबीन में पाया गया कि अरोपियों को नागपुर से फंडिंग आई, यह कृत्य करने के लिए ,
क्या CID उठाएगी इस मामले से परदा
सीएम मोहन यादव के निर्देश के बाद सीआईडी की टीम सिवनी पहुंच चुकी है एवं छानबीन कर रही है, सिवनी पुलिस के द्वार 5 आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है, जिनको जेल भेज दिया गया है एवं कार्यवाही जारी है
2 अरोपियों पर लगा NSA
क्या एनएसए लगाने मात्र से हिंदू समाज को मिलेगी संतुष्टि जिस प्रकार, जिस प्रभारी से गौ हत्या की गई उसके बाद सिवनी या आस पास के जेलों में हिंदू संगठन ने किए दर्शन, उसके बाद वी अरोपियों पर एनएसए गया गया,हिंदू समाज कर रहा है फासी की सजा की मांग
क्षितिज सिंघल की जगह संस्कृति जैन को बनाया गया सिवनी का नया कलेक्टर
एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया कि सिवनी जिले में क्षितिज सिंघल की जगह संस्कृति जैन को नया कलेक्टर नियुक्त किया गया है, जबकि राकेश कुमार सिंह की जगह सुनील कुमार नए सिवनी एसपी बनाए गए है. बता दें, जिले में दो दिन पहले एक नदी और जंगली इलाके में 40 से अधिक गायों के शव मिले थे, जिसके बाद पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था.