पांढुर्णा पहुंची 86,221 किताबों की खेपः सर्व शिक्षा अभियान के तहत जिले के 216 सरकारी स्कूलों के छात्रों में होगा वितरणबीआरसी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पांढुर्णा तहसील की प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल के छात्रों के लिए 86,221 किताबों की खेप पहुंच चुकी है। जिसका वितरण पाठई, अंबाडा, तिगांव, सिवनी, बड़चिचोली, मांगुरली, पांढुर्णा और नादनवाड़ी जन शिक्षा के अन्तर्गत आने वाली प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में किया जा रहा है।प्रभारी बीआरसी मोरेश्वर ब्रम्हे ने बताया कि पांढुर्णा क्षेत्र में 141 प्राथमिक स्कूल, 35 माध्यमिक स्कूल और कक्षा 1 लीं से 8वीं तक की 40 स्कूल संचालित हो रही है। जहां अध्ययरत छात्रों को निशुल्क किताबों का वितरण शुरू किया गया है।