: सिवनी में 54 गोवंशों की हत्या पर बंद रहा जिला, शनिवार को बालाघाट की बारी, अब तक 75 से अधिक लोगों से पूछताछसिवनी में शुक्रवार को 54 गोवंश की हत्या के विरोध में शांतिपूर्ण रूप से जिला बंद रहा। शनिवार को बालाघाट बंद का आह्वान अनेक संगठनों ने किया है। मामले में 75 आरोपितों से पूछताछ के बाद प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। जांच की जा रही है।: सिवनी में 54 गोवंश की हत्या कर फेंकने के विरोध में शुक्रवार को मुख्यालय समेत पूरा जिला बंद रहा। जिले के धनौरा थाना क्षेत्र में वैनगंगा नदी और धूमा थाना क्षेत्र के जंगल में धारदार हथियार से गला रेतकर गोवंशों की हत्या की गई थी। इस घटना के विरोध में लोगों ने स्वयं ही अपनी दुकानें बंद रखी। हिंदूवादी संगठनों ने रैली निकालकर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। किसी भी अप्रिय स्थिति को टालने के लिए मुख्य स्थानों पर पुलिस तैनात रही।सिवनी के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह के मुताबिक गोवंश की हत्या के मामले में जांच जारी है। संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एसपी ने दावा किया कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा। शुक्रवार को जिले में बंद शांतिपूर्ण रहा। शैक्षणिक संस्थानों समेत परिवहन व्यवस्था सुचारू रही। शनिवार को घटना के विरोध में बालाघाट जिला बंद का आह्वान अनेक संगठनों ने किया है। इस दौरान परिवहन भी ठप रहेगा।