पाकिस्तान के पंजाब में लैपटॉप की बैटरी फटने से भाई-बहन की मौत हो गई. वहीं, 7 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक लैपटॉप की बैटरी तब फटी, जब उसे चार्ज किया जा रहा था.
पाकिस्तान के पंजाब में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें लैपटॉप की बैटरी फटने से घर में आग लग गई. हादसे में एक भाई-बहन की मौत हो गई तो वहीं घर में मौजूद 7 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. पंजाब प्रांत की सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है.
पंजाब प्रांत की पुलिस के मुताबिक हादसा फैसलाबाद के शरीफपुरा इलाके में हुआ. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक लैपटॉप की बैटरी तब फटी, जब उसे चार्ज किया जा रहा था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद घर में रहने वाले पांच बच्चों और दो महिलाओं सहित परिवार के 9 सदस्यों को अस्पताल ले जाया गया