Vashi Murder Case Latest Update:मृतक आरती यादव की बहन सानिया यादव का कहना है कि आरोपी रोहित यादव पिछले तीन से चार दिनों से परेशान कर रहा था. पिछले शनिवार को भी उसने मेरी बहन से मारपीट की थी. इतना ही नहीं रोहित ने जान से मारने की कोशिश भी की थी. इसमें आरती का मोबाइल फोन भी आरोपी रोहित ने तोड़ दिया था. सानिया यादव ने बताया कि हम लोगों ने पुलिस में शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने उसे (रोहित को) बुलाया और थोड़ी देर बाद छोड़ दिया.