Dr Ruza Ignatova latest news: पांच साल पहले लापता हुई दुनिया की मोस्ट वॉन्टेड महिला और एफबीआई की टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट में शामिल डॉक्टर रुजा इग्नातोवा क्या मारी जा चुकी है? बता दें कि वन कॉइन (One Coin) नाम की फर्जी क्रिप्टोकरंसी कंपनी के जरिए उसने साढ़े चार अरब डॉलर यानी 37 हजार करोड़ रुपये लपके और हालात खराब होने के बाद भाग ली. आइए जानें 44 साल की इस बला की आकर्षक अपराधी के बारे में जो लोगों को चूना लगाकर खुद ऐशोआराम से जीती रही. शायद तब तक जब तक कि वह मौत के घाट नहीं उतार दी गई….